MP के कई जिलों में ओलावृष्टि, फसलों को भारी नुकसान, आगे ऐसा रहेगा मौसम

भोपाल।

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। होली के दस दिन पहले फिर बारिश का दौर शुरु हो गया है। रविवार को कई जिलों में जमकर बारिश हुई और ओले गिरे। अचानक हुई इस बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश होने के साथ से ही मौसम में ठंडक घुल गई और पारा लुढ़क गया। मौसम विभाग की माने तो पिछले चार से पांच दिन से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर चल रहा है, जो आगे भी जारी रह सकता है। अगले एक से दो दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है। रीवा, जबलपुर संभाग में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News