अब शहर के ग्रीन वेस्ट से बनेगी खाद, खुला प्रदेश का पहला ग्रीन वेस्ट सेंटर

भोपाल। शहर से हर दिन निकलने वाला ग्रीन वेस्ट यानि हरित अपशिष्ठ अब आदमपुर छावनी  में नहीं फेंका जाएगा। बल्कि उससे रोज खाद बनाई जाएगी। मध्यप्रदेश का पहला ग्रीन वेस्ट सेंटर भोपाल में बनाया गया है। नगर निगम ने यहां खाद बनाने का काम शुरू कर दिया है। एम्स के पास बने इस सेंटर से तीन महीने के अंदर खाद बनाकर तैयार करने टारगेट निगम ने रखा है। बता दें कि शहर से हर रोज लगभग 32 ट्रक ग्रीन वेस्ट निकलता है। पायलट प्रोजेक्ट रूप में निगम ने पहले एक सेंटर बनाया है लेकिन अब निगम हर जोन में ऐसे ग्रीन वेस्ट सेंटर को खोलने की तैयारी कर रहा है। निगम अधिकारियों ने बताया कि यहां बनाए गए 10 यूनिट में करीब 100 टन ग्रीन वेस्ट का उपयोग किया जाएगा।

सेंटर में ऐसे बनेगी खाद


About Author
Avatar

Mp Breaking News