रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, रखी ये मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होने यहां सागर जिले में डिफेंस की फैक्ट्री लगाने की मांग रखी। परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने सागर में डिफेंस की फैक्ट्री लगाए जाने की उपयोगिता के साथ रक्षा मंत्री को बताया कि रक्षा के क्षेत्र में सागर जिले का योगदान पुराना है। इस फैक्ट्री के स्थापित होने से जहां युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे वहीं सेना को भी आवश्यक उत्पाद सहजता से मिलता रहेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान परिवहन मंत्री राजपूत के साथ उज्जैन से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र भारती भी मौजूद रहे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News