मंत्री की दो टूक – कर दिया जाएगा नेस्तनाबूद, सुन ले कांग्रेस ऐसा नहीं चलेगा मध्यप्रदेश में

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में कुछ दिनों पहले शाहिद कबाड़ी के घर पर चले बुलडोजर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है, कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद के शाहिद कबाड़ी के समर्थन में सामने आने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कांग्रेस को चेतावनी दी है, मंत्री सारंग ने कहा कि सुन ले कांग्रेस- ऐसा नहीं चलेगा प्रदेश में, जो बेटियों को या महिलाओं को तंग करेगा, वह चैन से नहीं रह पाएगा और न उसे सरकार चैन से रहने देगी, कांग्रेस का रिकार्ड है कि जो बेटियों से छेड़छाड़ करते है कांग्रेस उनका समर्थन करती है, लेकिन ऐसा प्रदेश में नहीं चलने दिया जाएगा, कांग्रेस का रिकार्ड है कि जिन्होंने बेटियों के साथ गलत किया कांग्रेस ने उसका साथ दिया, मगर सरकार ने ठान लिया है कि ऐसे आरोपियों को नेस्तनाबूत  कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें… भोपाल में अभिनेता अमताभ बच्चन का पुतला फूंका, देखिए आखिर क्या है वजह

गौरतलब है कि भोपाल के ऐशबाग इलाके के बिहारी मोहल्ले में रहने वाले शाहिद कबाड़ी पर बुधवार को जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। उसके मकान को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया। वह पड़ोस में रहने वाले एक परिवार को घर छोड़ने के लिए परेशान करता था। आए दिन मारपीट और घर पर पत्थर फेंकने की घटनाएं भी होती थीं। तंग आकर मां-बेटियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से गुहार लगाई गई थी। इसके बाद कार्रवाई की गई। जिसके बाद शाहिद कबाड़ी के घर को जेसीबी से तोड़ दिया गया। उसकी कबाड़ की दुकान पर भी कार्रवाई की गई।  बताया जा रहा है कि बिहारी मोहल्ले में बद्रीप्रसाद और सुशीला पाराशर का परिवार रहता है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। सुशीला ने बताया, 30 साल से यहां रह रहे हैं। घर के सामने ही शाहिद की कबाड़ की दुकान है। वह घर हथियाना चाहता था। ताकि, मकान की जगह पर कबाड़ रख सके, लेकिन हम यहां से नहीं जाना चाहते हैं। करीब पांच साल पहले किराने की दुकान खोली थी, जो शाहिद के घर से बंद कर दी। शाहिद अक्सर विवाद करता है। जान से मारने की धमकियां भी देता है। इसलिए बेटे को नागपुर में रिश्तेदार के यहां भेज दिया। 17 मार्च को कई लोगों ने घर पर पत्थरबाजी की। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने चिकट्स शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से गुहार लगाई थी जिसके बाद शाहिद कबाड़ी पर कार्रवाई की गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur