MP Budget Session: विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित, कांग्रेस विधायक ने राज्यपाल के अभिभाषण का किया बहिष्कार  

Atul Saxena
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र विधानसभा का बजट सत्र (MP Vidhansabha Budget Session) की कार्यवाही एक घंटे चलने के बाद राज्यपाल (MP Governor Mangu Bhai Patel) का अभिभाषण समाप्त होते ही कल मंगलवार तक के लिए स्थगित हो गई।  इससे पहले सदन में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के उस ट्वीट का मुद्दा छाया रहा जिसमें उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार की घोषणा की थी।

मप्र विधानसभा का बजट सत्र आज 7 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक चलेगा। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण के साथ हुई और एक घंटे की कार्यवाही चलने के बाद सदन मंगलवार तक के लिए स्थगित हो गया।

ये भी पढ़ें – MP कर्मचारियों-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष, पुरानी पेंशन-वेतनमान की मांग, बड़े आंदोलन की तैयारी

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Congress MLA Jitu Patwari) के उस ट्वीट का मुद्दा उठाया जिसमें उन्होंने ट्वीट कर राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार की बात की है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ (Leader of Opposition Kamal Nath) से स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा।

 ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना-चांदी दोनों में उछाल, ये है बाजार का हाल

नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने जीतू पटवारी की निंदा करते हुए कहा कि यह उनका निजी फैसला है, ये पार्टी का फैसला नहीं है। सदन की गरिमा बनाये रखने की जिम्मेदारी सभी की है।  उधर ट्वीट करने के बाद कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी अकेले पड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें – Weather Update Today: मौसम के बदले मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

इससे पहले ने एक ट्वीट करते हुए जीतू पटवारी ने वीडियो सन्देश में राज्यपाल के अभिभाषण की ये कहकर बहिष्कार करने की घोषणा की थी कि  गायों की हत्या में मध्य प्रदेश में विश्व में टॉप पर है, लोकतंत्र की हत्या की गई, पंचायत चुनाव, स्थानीय निकाय के चुनाव इस सरकार ने नहीं कराये, प्रदेश 3 लाख करोड़ के कर्ज में है, ऐसे में राज्यपाल का अभिभाषण कैसे सुना जा सकता है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News