MP News : राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित, 25 जनवरी है फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख

MP News

MP News : मध्य प्रदेश शासन का महिला एवं बाल विकास विभाग हर साल 6 राज्यस्तरीय पुरस्कार प्रदान करता है, ये पुरस्कार नारी सशक्तिकरण के लिये समाज सेवा, महिला सुरक्षा के लिए वीरता तथा साहसिक कार्यों के लिए व्यक्तिगत/ संस्थागत और सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किए जाते है। विभाग ने वर्ष 2023 के इन पुरस्कारों के लिए 25 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पुरस्कारों में मिलती है एक एक लाख रुपये की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र  

उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय पुरस्कारों में ‘रानी अवंती बाई वीरता पुरस्कार’ के अंतर्गत वीरता के लिए एक लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। समाज सेवा के लिए ‘राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार’, संस्था अथवा व्यक्ति द्वारा समाज सेवा के लिए ‘विष्णु कुमार पुरस्कार’ के लिए एक-एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

नारी सम्मान की रक्षा के लिए ‘मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार’ अंतर्गत राज्य स्तर पर एक लाख रुपये की राशि और जिला स्तर पर 50 हजार रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। साहसिक कार्यों के लिए ‘अरुणा शानबाग साहस पुरस्कार’ में एक लाख रूपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पुरुष/ महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार’ की श्रेणी में एक लाख रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग की बेवसाइट पर उपलब्ध है पूरा विवरण  

आवेदन के प्रारूप सहित पुरस्कार का पूरा विवरण विभाग की वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक अपने आवेदन की एक प्रति अपने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्रविष्टि भेजने और अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से संपर्क किया जा सकता है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News