MP News : सीएम शिवराज प्रदेश को देंगे 21 हजार करोड़ से अधिक की सौगात

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) कल 17 मई को शाम 6 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में मिशन नगरोदय (Mission Nagroday) का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वे 21 हजार करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से भूमि-पूजन, लोकार्पण, गृह-प्रवेश और हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि वितरण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।

मध्य प्रदेश (MP News) में इन दिनों नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।  किसी भी समय चुनावों की अधिसूचना जारी हो सकती है और आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो सकती है।  ऐसे में सरकार भी एक्टिव मोड में है सरकार ने जनता को फायदे पहुंचाने वाली योजनाओं पर फिर से फोकस तेज कर दिया है 17 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और राज्य मंत्री ओ पी एस भदौरिया भी उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें – कोर्ट के फैसले पर भड़के ओवैसी, बोले – ज्ञानवापी मस्जिद थी और क़यामत तक रहेगी

  • मुख्यमंत्री अमृत-2.0 में 12 हजार 858 करोड़ 71 लाख और स्वच्छ भारत मिशन-2.0 में 4 हजार 913 करोड़ 74 लाख रुपये की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एक लाख 35 हजार हितग्राहियों को हित-लाभ वितरित करेंगे।
  • – मुख्यमंत्री 25 हजार आवासों (कुल लागत 962 करोड़ 50 लाख) में हितग्राहियों का गृह-प्रवेश, 80 हजार हितग्राहियों को 750 करोड़ रूपये की किश्तों का वितरण और 30 हजार आवासों कुल लागत 1155 करोड़ का भूमि-पूजन करेंगे।
  • मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में एक लाख 65 हजार हितग्राहियों को 210 करोड़ रुपये का वितरण करेंगे। इनमें से प्रथम चरण के एक लाख 20 हजार हितग्राहियों को 120 करोड़ और द्वितीय चरण के 45 हजार हितग्राहियों को 90 करोड़ रुपये का वितरण होगा।
  • मुख्यमंत्री श्री चौहान “मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक” के लिये 178 नगरीय निकायों को 113 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे। इनमें से 611 नवीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण एवं पहले से संचालित 134 संजीवनी क्लीनिक एवं सिविल डिस्पेंसरी के उन्नयन के लिये दिये जायेंगे।
  • सीएम शिवराज नगरीय क्षेत्रों में विभाग द्वारा विकसित 460 करोड़ की लागत की पेयजल योजनाओं, स्मार्ट सिटी मिशन के 747 करोड़ रूपये और 1264 करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।

ये भी पढ़ें – Morena News : “हमारी बेटी 6 दिन से लापता है”, बिलखते परिजनों ने की केंद्रीय मंत्री तोमर के काफिले के आगे लेटने की कोशिश, कार्यकर्ताओं ने भगाया

कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक नगरीय निकाय में होगा। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों और विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण cmevents.mp.gov.in एवं क्षेत्रीय न्यूज चैनल तथा सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से भी किया जायेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News