MP News : मध्य प्रदेश की नई उपलब्धि, “टाइगर स्टेट” के बाद अब ये दर्जा

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश (MP News) को शांति का टापू भी कहा जाता है।  इसका प्रमाण वो वन्यजीव भी देते हैं जो आबादी से दूर शांति क्षेत्र में रहना पसंद करते हैं। मध्य प्रदेश को “टाइगर स्टेट” (Tiger State Madhya Pradesh) का दर्जा मिलना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। “टाइगर स्टेट” के दर्जे के बाद अब मध्य प्रदेश “वुल्फ स्टेट” (Wolf State Madhya Pradesh) के दर्ज की तरफ बढ़ गया है।

वन्य जीवों को मध्य प्रदेश की जलवायु और आबोहवा बहुत रास आ रही है तभी तो इनका कुनबा लगातार बढ़ रहा है।  सिर्फ वन्य जीव ही नहीं जलीय जीव भी मध्य प्रदेश की जलवायु को बहुत पसंद करते हैं। यही कारण है कि मध्य प्रदेश में देश के सबसे ज्यादा टाइगर, सबसे ज्यादा लेपर्ड (तेंदुए), सबसे ज्यादा घड़ियाल और सबसे ज्यादा वल्चर(गिद्द) पाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें – राज्य सरकार का 17 लाख कर्मचारी-पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, DA में 3 फीसद की वृद्धि, एरियर्स का होगा भुगतान

टाइगर, सबसे ज्यादा लेपर्ड (तेंदुए), सबसे ज्यादा घड़ियाल और सबसे ज्यादा वल्चर(गिद्द) अलावा मध्य प्रदेश में अब भेड़ियों (वुल्फ,Wolves) की संख्या भी देश में सबसे अधिक हो गई है।  मध्य प्रदेश के वन विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर ये जानकारी शेयर की है।

ये भी पढ़ें – MP Transfer : नगरीय विकास एवं आवास विभाग में थोकबंद तबादले, देखें लिस्ट

वन विभाग के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा भेड़िये (वुल्फ, Wolves) मध्य प्रदेश में हैं, इनकी संख्या 772 है , जबकि राजस्थान में 532, गुजरात में 494, महाराष्ट्र में 396 और छत्तीसगढ़ में 320 भेड़िये हैं। वन विभाग ने अपनी पोस्ट में मप्र को “वुल्फ स्टेट” लिखा है।

ये भी पढ़ें – MP Weather : गर्मी ने दिखाए तेवर, पांच दिनों तक लू का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News