MP News : सार्वजनिक वाहनों के लिए अब ये होगा जरूरी, प्रदेश में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) सरकार सार्वजनिक वाहन सेवा को और बेहतर बनाने जा रही है इसके लिए कुछ नियम बनाये गए है जिसका पालन करना जरूरी होगा। सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें भी चलाने पर विचार कर रही है।  इस आशय के संकेत परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने आज दिए।

मंत्रालय में विभागीय समीक्षा के दौरान परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Transport Minister Govind Singh Rajupat) ने बताया है कि एक जुलाई 2022 तक एक अप्रैल 2019 के बाद के सार्वजनिक वाहनों में बीएलटीडी (व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस) लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। इसके पूर्व के वाहनों में एक अगस्त 22 तक यह सिस्टम लगवा सकेंगे।

ये भी पढ़ें – गुस्से में सीएम शिवराज, क्यों कहा कि ये हम सबके लिए शर्म की बात

पेनिक बटन लगाये जायेंगे

मंत्री राजपूत ने बताया कि बीएसएनएल द्वारा आरटीओ कार्यालय भोपाल में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग कण्ट्रोल एंड कमांड सेंटर की स्थापना 30 जून तक पूरी कर ली जाएगी। सार्वजनिक वाहनों बस, ओला टैक्सी एवं अन्य यात्री वाहनों में वाहन चालक एवं सवारी की सुरक्षा के लिए टेक्सी में 3 और बस में 10 पेनिक बटन लगाये जायेंगे। जिसका कंट्रोल भोपाल स्थित कमांड सेंटर में होगा। वाहन चालक एवं पैसेंजर किसी भी आपात स्थिति में पेनिक बटन का उपयोग कर सकेंगे, जिससे उनकी लोकेशन के आधार पर वाहन को ट्रेस कर स्थानीय मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी।

ये भी पढ़ें – MP : अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश, पालन करना होगा अनिवार्य

इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन

परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश में इंटरसिटी परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाए। इससे एक ओर जहाँ पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सकेगा वहीं दूसरी ओर पेट्रोल एवं डीजल पर होने वाले व्यय पर भी कंट्रोल होगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बस संचालन की इच्छुक संस्थाओं से चर्चा कर प्रस्ताव बुलावाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें – बच्चों के साथ बच्चे बन गए सीएम शिवराज, सुनी कविताएं, लगाए ठहाके

विभागीय परीक्षा से होगी पदोन्नति

प्रमुख सचिव परिवहन फैज अहमद किदवई द्वारा लिपिक से उप निरीक्षक पद के लिए लंबे समय से विभागीय परीक्षा नहीं होने के कारण पदोन्नति के लिए ओवर ऐज हो चुके कर्मियों के लिए आयु सीमा में एक बार छूट ली जाकर परीक्षा आयोजित कराने का प्रस्ताव दिया। मंत्री ने तुरंत प्रस्ताव पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, इन्हें मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ, स्मार्ट फिश पार्लर होंगे स्थापित, हितग्राहियों को लाभ


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News