MP News : मध्य प्रदेश के दौरे पर 27 जून को आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे में संशोधन किया गया है, अब वे सिर्फ भोपाल के कार्यक्रमों में शामिल होंगे, शहडोल के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं , ऐसा भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए किया गया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जल्दी ही पीएम के दौरे की नई तारीख मिलेगी दौरा निरस्त नहीं हुआ है, स्थगित हुआ है, इसलिय एकिसी को निराश होने की जरूरत नहीं है।
रानी कमलापति स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। यहां वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इंदौर और जबलपुर के बीच चलने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रानी कमलापति स्टेशन के बाद पीएम मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां से वह देश के 10 लाख बूथों पर डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। मोती लाल नेहरू स्टेडियम से पीएम मोदी देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
आपको बता दें कि डिजिटल बूथ रैली के लिए मध्य प्रदेश का चुनाव इसलिए किया गया है कि यहां के सभी 64 हजार बूथ डिजिटलाइज हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं , समझा जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा कदम हो सकता है।
भारी बारिश के चलते पीएम का शहडोल दौरा स्थगित
प्रधानमंत्री को भोपाल के बाद शहडोल जाना था लेकिन भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए शहडोल के लालपुर और पकरिया के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है, अब तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर दूर लालपुर के मैदान में पीएम की सभा होनी थी जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के पहुँचने की सम्भावना थी और इसी हिसाब से तैयारी चल रही थी।
आदिवासियों के साथ समय बिताने का कार्यक्रम था
लालपुर में सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी आदिवासियों के बीच पकरिया गाँव जाते और यहाँ करीब 1 घंटा समय बिताते , यहाँ बगीचे में भव्य तैयारिया की गई है, पीएम के दौरे के चलते गाँव तक शानदार सड़क बन गई हैं , जगह जगह बिजली के ट्रांसफार्मर लग गए हैं, लेकिन अब ये दौरा स्थगित हो गया हैं, सीएम शिवराज ने कहा है कि जल्दी ही पीएम मोदी के दौरे की नई तारीख मिलेगी किसी को निराश होने की जरुरत नहीं है।
कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। दौरे की नई तिथि जल्द ही तय की जाएगी। प्रधानमंत्री जी का भोपाल का दौरा यथावत है: CM pic.twitter.com/CcdsPl22uq
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 26, 2023