MP News : आदिवासियों का पैसा नहीं लौटा रहा सहारा, बीजेपी नेता ने सिंधिया को लिखा पत्र

Amit Sengar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी (BJP) के युवा और मुखर नेता और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में सिंधिया को चिटफंड कंपनी सहारा (Sahara chit fund company) के खिलाफ मुरैना जिले में की गई कार्यवाही के लिए उनका आभार प्रकट किया है। साथ ही शिवपुरी, गुना और अशोक नगर के पीड़ित निवेशकों को न्याय दिलाने के लिए भी निवेदन किया है।

यह भी पढ़े…इंदौर के बीआरटीएस स्थित पेट्रोल पंप पर लगी आग, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने

मध्यप्रदेश में लाखों लोगों का अरबों रुपया डकार कर बैठी चिटफंड कंपनी सहारा के खिलाफ पीड़ित निवेशकों और एजेंटों को न्याय का चेहरा ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूप में दिख रहा है। दरअसल सिंधिया द्वारा अभी हाल ही में मुरैना जिले की सबलगढ़, पोरसा, अंबाह, कोलारस और जौरा के सहारा पीड़ित निवेशकों को न्याय दिलाने के संबंध में जो कारवाई की जा रही है, उसे पूरे प्रदेश में सराहा जा रहा है। अब बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और युवा नेता सुरेंद्र शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनकी मुरैना जिले में सहारा के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए उनका आभार प्रकट किया है। साथ ही अशोकनगर, शिवपुरी और गुना जिले में भी सहारा के लाखों पीड़ित निवेशकों का हवाला देते हुए उन्होंने न्याय दिलाने की मांग की है। सुरेंद्र शर्मा ने यह भी लिखा है कि इन निवेशकों में कई सहरिया आदिवासी है जो प्रदेश के सबसे वंचित वर्ग से आते हैं लेकिन उन्हें भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। सुरेन्द्र ने पत्र मे लिखा है।

यह भी पढ़े…ट्विटर पर ‘गांजा वार’ लक्ष्मण बोले ‘शिव नहीं पीते थे गांजा’ BJP ने जताई आपत्ति

“श्रीमंत, उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि विगत दिनों मुरैना जिले के कोलारस, जोरा, सबलगढ़, अंबाह व पोरसा के लोगों ने आप से मुलाकात की। यह सभी वे पीड़ित थे जिन लोगों का सहारा इंडिया कंपनी में पैसा निवेश है और कंपनी उनका पैसा वापस नहीं लौटा रही है। पुलिस और प्रशासन से शिकायत के बाद भी पीड़ितो को न्याय नहीं मिल पा रहा है। लेकिन मुझे यह बताते हुए हार्दिक प्रसन्नता है कि आपके द्वारा न केवल इन लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना गया बल्कि तत्काल संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को इस संबंध में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस कार्रवाई के चलते मुरैना जिले के सहारा में निवेश करने वाले लोगों में हर्ष का वातावरण है और लंबे समय बाद उन्हें न्याय की उम्मीद जागी है।

यह भी पढ़े…Chandra Grahan 2022: सूर्य के बाद अब इस दिन लगेगा चन्द्र ग्रहण, जानें सूतक काल और प्रभाव

श्रीमंत, मेरा इस संबंध में निवेदन है कि शिवपुरी, गुना व अशोकनगर जिले में भी लाखों लोगों का करोड़ों रुपया सहारा इंडिया कंपनी में निवेश है और कंपनी उसे वापस नहीं लौटा रही है। इन लोगों में आदिवासी सहरिया वर्ग के भी काफी लोग शामिल है। पुलिस इस संबंध में f.i.r. तो दर्ज करती है लेकिन उसके बाद आगे कोई कार्यवाही नहीं हो रही जिसके चलते निवेशकों का पैसा वापस नहीं लौट पा रहा है। मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि इस संबंध में उचित कार्रवाई कर गुना, शिवपुरी व अशोकनगर जिले के सहारा मे निवेश करने वालों के लिए भी कार्रवाई करवाने का कष्ट करें ताकि उन लोगों का वर्षों से संचित धन वापस मिल सके।”


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News