MP NMMSS Exam 2021 : 5 महीने बाद अब रविवार को होगी परीक्षा, यहां पढ़े पूरी डिटेल्स

Special Junior Staff Selection Board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए काम की खबर है। अप्रैल के आखरी वीक में स्थगित हुई राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा अब 26 सितम्बर को चयनित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने जा रही है. इस परीक्षा के प्रवेश पत्र आवेदित विद्यार्थियों को एमपी आनलाईन पोर्टल से प्राप्त करना होगा। एमपी पोर्टल पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया 16 सितम्बर से प्रारंभ हो गई है।। सभी छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश पत्र एमपी ऑनलाईन पोर्टल (mp online portal) की लिंक http://mponline.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Politics : कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच सामने आया अजय सिंह का बड़ा बयान

राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार सत्र 2021-22 में राष्ट्रीय कम मीन्स मेरिट छात्रवृत्ति (National Means Cum Merit Scholarship Selection Test) के लिये परीक्षा 26 सितम्बर, 2021 रविवार को आयोजित होगीइस परीक्षा के लिये जिले के जिन छात्रों ने आवेदन प्रस्तुत किया है, ऐसे अभ्यर्थी एमपी ऑनलाईन के पोर्टल से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों में निर्धारित तिथि को प्रातः 9.30 बजे तक उपस्थित होने के लिये कहा गया है।यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)