भोपाल से प्रयागराज महाकुंभ जाएगी फायर फाइटिंग बोट, फाइनल टेस्टिंग हुई, जानें इसकी खासियत

भोपाल में भारत का पहला फायर फाइटिंग बोट तैयार किया गया है। महाकुंभ के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन और आग आपात स्थिति के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। 6 बोटों को प्रयागराज रवाना किया जाएगा।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Mahakumbh 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास व्यवस्था करने वाली है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भोपाल में तैयार की गईं फायर फाइटिंग बोट प्रयागराज रवाना होगी। फायर सेफ्टी के लिहाज से ये बोट महाकुंभ के दौरान घाटों पर तैनात की जाएगी।

वॉटर बोट निर्माता राजेन्द्र गिरी गोस्वामी ने कहा कि, “लाखों श्रद्धालु महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम दीपदान करते हैं । भीड़ में आग की घटना का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसी आपातकालीन स्थिति में घाटों तक फायर ब्रिगेड न पहुँचने की परेशानी के लिहाज से ये बोट काम करेंगी। घाट पर 6 बोटें तैयार की जाएगी। भोपाल के अटल आप उड़ा घाट पर वोट की फाइनल टेस्टिंग की गई। उसके बाद एक व्हाट फॉर आजाद रात के लिए रवाना किया जा रहा है।”

फायर फाइटिंग बोट की खासियत (Mahakumbh Fire Fighting Boat)

यह भारत का पहला फायर फाइटिंग बोट है, जिसका निर्माण भोपाल में हुआ है। इसे महाकुंभ के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल किया जाएगा। बोट पर यूपी अग्निशमन एवं आपात सेवा लिखा गया है। इसमें में 6-8 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यह डीजल आधारित मोटर से लैस है, जो नोजल से गंगा यमुना का पानी आग लगने की आपात स्थिति में फैकेगा। बोट पर सायरन सिस्टम भी लगाया गया है।

13 जनवरी से शुरू होगा महाकुंभ मेला (Prayagraj Mahakumbh)

प्रयागराज महाकुंभ आस्था और श्रद्धा का प्रतीक हैं। हिंदुओं के लिए यह मेला खास महत्व रखता है। 13 जनवरी से त्रिवेणी संगम पर इसकी शुरुआत होगी। इसमें 40 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं। योगी सरकार महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी कर रही है। आईआरसीटीसी टेंट सिटी बनाया गया है, बुकिंग जारी है। अन्न भंडार व्यवस्था की घोषणा भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की है। भव्य ड्रोन शो का आयोजन भी होगा।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News