Budget 2020 से मप्र कर्मचारी संघ नाराज, बोले-‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’

भोपाल।
केन्‍द्रीय बजट 2020 ने नौकरी पेशा लोगो को निराश कर दिया है।बजट ने कर्मचारियों की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया है।इंकम टैक्‍स स्‍लेब में हुए बदलाव के बाद मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ नाराज हो गया है।संघ का कहना है कि नया स्‍लैब लेने पर सारी छूट छोड़ना पड़ेगी, क्योंकि नये और पुराने टैक्‍स दोनो स्‍लैब पर लागू है ऐसे में आपको तय करना है कि कौन सा उपयुक्‍त रहेंगा।168 वर्षो के इतिहास में पहली बार आयकर की यह वैकिल्‍न्‍पक व्‍यवस्‍था लागू हुई है।

मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री लक्ष्‍मीनारायण शर्मा ने केन्‍द्री बजट 2020 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट नौकरी पेशा वेतन भोगी लोगो के लिये घौर निराशाजनक रहा है। आयकर की जो नई स्‍लैब लागू की गई है वह महज आंकडों की बाजीगीरी है। इस ऐतहासिक बजट में नौकरी पेशा लोगों को विकल्‍प दिया गया है कि वह पुरानी अथवा नई स्‍लैव के आधार पर अपना आयकर जमा कर सकते है। यदि नौकरी पेशा नये स्‍लैब के अनुसार आयकर जमा करेंगे तो उन्‍हे पहले मिलनी वाली सभी 70 छूटों को छोडना पडेंगा। इस बजट ने वृद्ध पेंशनरों को आय सीमा में मिलने वाली छूट से भी वंचित कर दिया गया है। कुल मिलाकर उम्‍मीदों के नाम पर खोदा पहाड निकली चुहिया की कहावत लेकर आया है ये बजट।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News