भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश का मौसम (MP Weather Update Today) बदल रहा है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) के मुताबिक आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की सम्भावना है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में प्रदेश में कहीं कहीं बारिश के आसार और बिजली चमकने का अलर्ट घोषित किया है।
बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश का मौसम (MP Weather Update Today) बदल गया है। पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस मंडला और खजुराहो में दर्ज किया गया। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) के मुताबिक अगले 24 घंटों में भोपाल और आसपास मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा।
ये भी पढ़ें – MP Corona : कोरोना केसों में आई कमी, 24 घंटे में मिले 7430 पॉजिटिव, एक्टिव केस 52 हजार के पार
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने पूर्वानुमान जताया है कि रीवा संभाग के जिलों में एवं डिंडोरी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, भिंड और मुरैना कहीं कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। उधर मौसम विभाग ने सीधी, सिंगरौली, भिंड और मुरैना में गरज के साथ बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें – Morena: औषधि एवं खाद्य विभाग के लगातार छापे, नकली खाद्य सामग्री बनाने वाले परेशान