भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी तीन चार दिन लगातार जारी रहने वाला है।मौसम विभाग का कहना है कि 15और 16 सितंबर को प्रदेश भर में एक बार फिर से बारिश (Rain) का दौर शुरू होगा।मौसम विभाग (Weather Department) ने आज बुधवार को भी येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert) जारी कर करीब 10 संभागों के जिलों में कही कही गरज-चमक के साथ बिजली चमकने/गिरने की आशंका जताई है। वही तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है।
मंगलवार को सुबह 8ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक भोपाल में 27.2 मिमी., दमोह में 15, रायसेन में 14, इंदौर में 7.1, छिंदवाड़ा में 2 मिमी. बारिश हुई । मौसम विभाग की माने तो 15और 16 सितंबर को प्रदेश भर में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। इस सिस्टम का प्रभाव उत्तरी मध्य प्रदेश और दिल्ली में 16 से 18 सितंबर के भी प्रभाव हो सकता है। 13 से 18 सितंबर के बीच मध्य भारत के राज्यों पर इसका प्रभाव रहेगा।विभाग की माने तो मानसून द्रोणिका (ट्रफ) बीकानेर, गुना, नागपुर, जगदलपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी है। इस वजह से प्रदेश में बड़े पैमाने पर आद्रता मिल रही है। दिन का तापमान बढ़ने के कारण दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने लगती हैं। इस तरह का सिलसिला प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर दो-तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
बुरहानपुर, धार, खंडवा, खरगोन
इन 10 संभागों के जिलों गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली
मौसम विभाग ने भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलो में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।वही रीवा औऱ सतना में बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
क्या कहता है भारतीय मौसम का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार-पांच दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं केरल, दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, शेष बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
इन जिलों को आपदाग्रस्त घोषित करेगी सरकार
मध्यप्रदेश (MP) में बाढ़ से मची तबाही के बाद प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) लगातार किसानों और गरीबों की भरपाई में जुटी हुई है।लगातार सरकार द्वारा राहत को लेकर बड़े फैसले लिए जा रहे है।अब किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने निर्देश दिए है कि जिन जिलों में अति-वृष्टि या बाढ़ से फसलों को 50 प्रतिशत से अधिक क्षति पहुँची है, उन जिलों को आपदाग्रस्त (Distressed district) कराये जाने के लिये समुचित आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिलों में फसलों को हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त कर वास्तविक आंकलन के निर्देश दिये।
Rainfall dt 16.09.2020
(Past 24 hours)
Bhopal 28.1
Bhopal city 21.9
Raisen 15.6
Damoh 21.0
Indore 8.6
Nowgaon 5.2
Chindwara 2.8
Ujjain 2.0
Dhar 0.2
Khargone 4.4
Tikamgarh 1.0
Hoshangabad 0.4
Sagar 1.2
mm