MPPSC Result 2022: राज्य शासन की सेवा में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (MPPSC) ने आज शुक्रवार शाम मेन्स एग्जाम 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है, रिजल्ट के आधार पर इंटरव्यू के लिए कुल 1286 कैंडिडेट का चयन किया गया है। इंटरव्यू की डेट अलग से बाद में जारी की जाएगी।
जनवरी में आयोजित की गई थी परीक्षा
गौरतलब है कि मप्र लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन जनवरी 2024 में 8 से 13 तारीख तक किया था। इससे पहले गुरुवार रात लोकसेवा आयोग ने एमपीपीएससी 2021 के इंटरव्यू के परिणाम घोषित किए थे।
Written_Exam_Result_State_Service_Main_Examination_2022_Dated_07_06_2024