मप्र में 179 पहुंचा कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा, भोपाल में तीन नए केस

भोपाल| मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है| प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 11 तक पहुँच गया है| शनिवार को कोरोना से तीन की जान गई। इनमें दो इंदौर और एक छिंदवाड़ा में मौत शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 179 पहुँच गई है। भोपाल में करोना के 3 मरीज और पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 36 की हालत बेहतर हुई है, उन्हें टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा|

इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो गई। शनिवार को कोरोना से दो और मरीजों ने दम तोड़ दिया, शहर के एमआर टीबी अस्तपाल में भर्ती 42 वर्षीय और 80 वर्षीय महिला की शनिवार सुबह मौत हो गई। इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी बढ़कर 115 पर पहुंच गया है| वहीं छिंदवाड़ा में दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले 36 साल के युवक की शनिवार सुबह 5 बजे जिला अस्पताल में मौत हो गई। युवक के पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News