भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अब कक्षा आठ से ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए 240 घंटों का एआई पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य परिवहन निगम बंद होने के बाद ग्रामीण परिवहन में आयी कठिनाइयों के बारे में बात की। अब लोगों की सुलभता के लिए राज्य सरकार अगले महीने ग्रामीण परिवहन नीति लाएगी।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: केंद्रीय श्रम संगठनों ने देश भर में किया दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा
पचमढ़ी में हुई बैठक में शिवराज ने बताया कि शहरों में 22 अप्रैल से हर 25,000 की आबादी पर एक मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोला जायेगा। जहाँ सामान्य बीमारी का इलाज होगा। उनका मानना है कि इससे बड़े हॉस्पिटल में बोझ कम होगा। यह क्लिनिक हर निकाय में स्थापित होंगे। साथ ही प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों को सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – PSC परीक्षा 2019 का मामला सभी प्रकरणों की अंतिम सुनवाई 31 मार्च को होगी
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना जिसे अन्य राज्यों ने भी अपनाया है। पिछले 3 साल से बंद पड़ी हुई है। इसे दुबारा से शुरू किया जायेगा। इसकी शुरुआत 18 अप्रैल से होगी और पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ के लिए रवाना होगी। साथ ही बस से भी अब तीर्थ-दर्शन कराया जाएगा। ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ 21 अप्रैल से दोबारा शुरू होगी जो कोविड-19 महामारी के चलते बंद हो गयी थी।
यह भी पढ़ें – Khandwa News: ओंकारेश्वर बांध के बैक वाटर में व्यक्ति का तीन हिस्सों में कटा हुआ शव मिलने से फैली सनसनी
कन्या विवाह योजना की राशि 51,000 रुपये से बढ़ाकर 55,000 रुपये किया गया है। योजना के तहत सामूहिक विवाह ही होंगे। इन कार्यक्रमों का आयोजन सामाजिक न्याय विभाग करेगा। मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना का दूसरा चरण दो मई को आरंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना को मिलाकर हर व्यक्ति को प्रति माह 10 किलो अनाज दिया जाएगा।