अब घर बैठे मिलेगा इलाज, 29 से शुरू होगी “संजीवनी” टेली हैल्थ सेवा

doctor retirement age

भोपाल| लॉक डाउन (Lockdown) में घर बैठे लोग अपना इलाज करा सकेंगे| मध्यप्रदेश शासन (madhya pradesh Government) द्वारा इण्डस बैंक तथा उसकी अधीनस्थ कंपनी भारत फाइनेंशियल इंन्क्लूजन लिमिटेड के सहयोग से भोपाल (Bhopal) तथा इंदौर (Indore) में आमजन के लिये 29 अप्रैल से ‘संजीवनी टेली हैल्थ सेवा’ (‘Sanjeevani Tele Health Service) प्रारंभ ही जा रही है। कोरोना के अलावा अन्य सभी बीमारियों के लिये रोगी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। लक्षण के आधार पर डॉक्टर सलाह देंगे और मोबाइल पर दवा का पर्चा भेजेंगे, जिसे दिखाकर रोगी दवा खरीद सकेगा।

संजीवनी टेली हैल्प सेवा चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी। कोरोना के अलावा अन्य सभी बीमारियों के लिये रोगी टोल फ्री नंबर 1800-103-7378 पर फोन डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। इस नंबर पर कॉल कर रोगी को अपना नाम, उम्र, रोग का विवरण और वर्तमान लक्षण बताना होगा, जिसके आधार पर डॉक्टर उसे सलाह देंगे तथा उसके मोबाइल पर दवा का पर्चा भेजेंगे, जिसे दिखाकर रोगी दवा खरीद सकेगा। संजीवनी सेवा में मेडीसिन, ह्रदय रोग, शिशु रोग, स्त्रीरोग, ऑर्थोपेडिक, ई.एन.टी. आदि विशेषज्ञों की सेवायें भी उपलब्ध होंगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News