भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर सियासी हलचले तेज हो गई है। वहीं इसी बीच मध्यप्रदेश में कृषि उपज मंत्री अधिनियम 1972 में संशोधन कर के मॉडल एक्ट को लागू किया गया है, जिसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है। लागू किए गए मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी कर्मचारियों के साथ-साथ अब कृषि उपज मंडी के व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे है,जिसका कांग्रेस भी समर्थन कर रही है। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मंडी एक्ट आ गया है, इसके तहत मंडी में किसान का अनाज बिकना बंद हो जाएगा और वो गुलामी में आ जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश में हो रहे मंडी एक्ट के विरोध का कांग्रेस पूरी तरह से समर्थन करती है। पीसी शर्मा ने आगे कहा कि सरकार को इनकी मांग पूरी करनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी किसानों और व्यापारियों की इस लड़ाई में साथ है।
वहीं मास्क महाजनसंपर्क अभियान पर पीसी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि इनके नेता हि मास्क नहीं लगाते है, कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाए जाते है। इनके मास्क में कमल का फूर होगा। वहीं आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मास्क भी है, जिस पर ये लिखा है कि बिकाऊ नहीं टिकाउ चाइए गद्दार नही कमलनाथ की सरकार चाहिए।
वही कर्ज़ माफी के एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में साढ़े 11 हजार किसानों का कर्जा माफ हुआ है। ग्वालियर चंबल क्षेत्र से किसानों का कर्जा माफ हुआ। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ बिजली के बिल माफ यह ग्वालियर चंबल के पोस्टर में चलेगा। पीसी ने कहा कि कमलनाथ की मौजूदगी में मध्यप्रदेश जीडीपी में नंबर वन पर आया है।
वहीं सरकार के प्रदेश में खाली पड़े पदों की भर्ती को लेकर पीसी शर्मा ने कहा रि सरकार के पास पैसा है नहीं, जो नई भर्तियां करेंगे। प्रदेश सरकार किसानों की बीमा दे नहीं पा रही है, लगातार कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है। नई भर्तियां करना सिर्फ चुनाव के लिए की गई झुठी घोषणा है और ये झूठ का पिटारा है।