PM स्वनिधि योजना : सरकार का तोहफा, अब पथ विक्रेताओं के खातों में पहुंचेगी राशि

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गरीबों, किसानों, छोटे व्यवसाइयों को लोन उपलब्ध करा रही भाजपा सरकार अब पथ विक्रेताओं के बैंक खातों में भी जल्दी राशि ट्रांसफर करेगी। आज शनिवार को बैंक और सरकार के बीच MOU हो गया।  जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पथ विक्रेताओं के खातों में राशि ट्रांफर कर दी जाएगी।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सोमवार को पीएम स्वनिधि योजना में पथ-विक्रेताओं के बैंक खाते में ब्याज अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से तत्काल हस्तांतरित करने के उद्देश्य से नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा इंडियन बैंक के बीच एमओयू हुआ।

ये भी पढ़ें – लोकायुक्त एक्शन, नौकरी बहाली के लिए मांगी रिश्वत, NHM के दो कर्मचारी गिरफ्तार

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इससे कागजी कार्यवाही कम होगी तथा हितग्राही के खाते में ब्याज अनुदान की राशि जल्द पहुँचेगी। योजना में पथ-विक्रेताओं को दिये जाने वाले 10 हजार रुपये के लोन में 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान केन्द्र सरकार द्वारा तथा शेष ब्याज राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। श्री सिंह ने बताया कि योजना में पर्याप्त राशि उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें – सावधान, अनजान फोन कॉल पर ये एप डाउन लोड किया तो हो सकते हैं ठगी के शिकार

इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव, अपर आयुक्त गजेन्द्र सिंह नागेश और इंडियन बैंक के फील्ड जनरल मैनेजर मनोज कुमार दास एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें – MP Board Exam: स्कूल शिक्षा विभाग ने की जरूरी घोषणा, जाने कब से शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन

4.90 लाख शहरी पथ-विक्रेताओं को ऋण वितरित

गौरतलब है कि योजना के प्रथम चरण में भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को 4 लाख 5 हजार पथ-विक्रेताओं को ऋण देने का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 4 लाख 90 हजार पथ-विक्रेताओं को ऋण वितरित किया जा चुका है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News