Bhopal News : राजधानी भोपाल में चयनित शिक्षको को बुधवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण कराने की मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक दिया तथा पात्र अभ्यर्थियों को पुलिस वैन में भरकर कहीं दूर स्थान पर छोड़ दिया। महिला शिक्षक रचना व्यास और रक्षा जैन के पुलिस वैन में जाने से मना करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें टेंट में नजरबंद किया। जहां पर एसीपी रेंज से लेकर कई आला अधिकारी के साथ महिला पुलिस की ड्यूटी लगाई गई।
कई दिन से है धरने पर
गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण कराने के लिए लगातार चयनित शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने भूख हड़ताल,भागवत कथा का आयोजन किया, चाय-समोसे बेचें, जूते पॉलिश की, घास खाई तथा बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री के लिए राखी लेकर भी प्रदर्शन किया परंतु तब भी सरकार ने उनकी आज तक सुध नहीं ली। शिक्षक लगातार 2018 की भर्ती को पूरी करने की मांग कर रहे हैं वित्त विभाग से मंजूर प्रथम काउंसलिंग के उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 5935 तथा माध्यमिक शिक्षकों के 2235 पद रिक्त एवं विभाग परिवर्तन, प्रवर्ग परिवर्तन आदि के रिक्त पदों पर भी चयन सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं। शिक्षकों के उपेक्षित विषय विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत आदि पर भी सम्मानजनक पद वृद्धि करते हुए तृतीय काउंसलिंग का रोस्टर जारी करें एवं आगामी चयन परीक्षा को रद्द किया जाए। 2023 से पहले 2018 की शिक्षक भर्ती को पूरा किया जाए। यदि सब 15 अगस्त से पूर्व समस्त विसंगति को दूर करते हुए उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई तो आगामी चुनाव में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों के अभ्यर्थी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।