मध्यप्रदेश : प्रीतम लोधी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आए प्रीतम लोधी को आखिरकार बीजेपी ने पार्टी की सदस्यता से निष्काषित कर दिया है, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यह फैसला सुनाया है, प्रीतम लोधी का यह बयान सामने आने के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि पार्टी उन पर कार्रवाई कर सकती है, गौरतलब है कि 17 अगस्त को शिवपुरी में प्रीतम लोधी ने कहा, कि कथावाचक सहित पंडित आपको पागल बनाते हैं। ये लोग दक्षिणा लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं। ये कथावाचक कम उम्र की महिलाओं को आगे बिठाते हैं। इनकी नजर कहीं और ही होती है। बीजेपी नेता का ये वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस लगातार हमलवार हो गई थी, हंगामा मचता देख बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी को नोटिस जारी किया था।

यह भी पढ़ें… प्रीतम लोधी के बयान पर ब्राह्मण समाज ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराया मामला, पढ़े पूरी खबर

यह था मामला

प्रीतम लोधी वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में एक सम्मान समारोह में पहुंचे थे। कार्यक्रम में पंच-सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों और छात्रों को सम्मानित किया गया। यहां उन्होंने मंच से ब्राह्मणों के लिए कई अपमानजनक शब्द कहे। वीडियो वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज में रोष था। प्रीतम लोधी के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे थे, ग्वालियर के जलालपुर से सरपंच रहे प्रीतम लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार हैं। दरअसल उमा भारती की बहन की बेटी की शादी प्रीतम लोधी के बेटे से हुई है। लोधी शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News