यहां विस्तार से पढ़िए कमलनाथ कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

Read-here-in-detail-important-decisions-of-Kamalnath-cabinet

भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रि-परिषद की बैठक हुई । बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने किसानों के लिए बड़े फैसले लिए हैं| किसानों को गेहूं पर 160 रुपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि देने का फैसला कर लिया गया। वहीं बैठक में नई आबकारी नीति को भी मंजूरी मिली है, इसके साथ भी कई अन्‍य बड़े निर्णय भी लिए गए हैं।  केंद्र सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार 2000 रुपए प्रति क्विंटल के रेट से गेहूं खरीदेगी। यह प्रोत्साहन राशि उन किसानों को दी जाएगी, जो मंडी जाकर अपना गेहूं बेचेंगे और अन्य जगह गेहूं बेचने वालों को भी यह पैसा दिया जाएगा। समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रति क्विंटल 165 रूपये की प्रोत्साहन राशि जय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत दी जायेगी। इसके अलावा मक्का पर भावांतर राशि 219 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 250 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है। बैठक में साल 2019 संग्रहण काल के लिए एवं आगामी आदेश तक तेंदूपत्ते की संग्रहण दर 2500 रूपये प्रति मानक बोरा निर्धारित करने और तेंदूपत्ता मजदूरी एवं बोनस का नगद भुगतान करने संबंधी निर्णय लिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News