भोपाल डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी करके मध्य प्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के सलाहकार आरके मेहरा को मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग में सचिव पद पर पदस्थ किया है। मेहरा पहले पीडब्ल्यूडी के ईएनसी भी रह चुके हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश ने एक आदेश जारी करके आरके मेहरा, जो मूलतः प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हैं, को अब सलाहकार मध्य प्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के बजाय लोक निर्माण विभाग के सचिव पद पर पदस्थ किया है। इस आदेश में उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को स्थानांतरित की गई है। इसके साथ ही पीसी बारस्कर, जो मध्यप्रदेश शासन में लोक निर्माण विभाग के सचिव थे, अब उनकी सेवाएं वापस लोक निर्माण विभाग को लौटा दी गई है। आरके मेहरा पहले भी राज्य शासन में सचिव लोक निर्माण विभाग रह चुके हैं। इसके साथ साथ में पीडब्ल्यूडी में ईएनसी पद पर भी रह चुके हैं। विभिन्न पदों पर अपनी काबिलियत और बेदाग छवि के चलते अलग छाप छोड़ने वाले मेहरा विभाग में अपनी अलग छवि रखते हैं। वर्ष की शुरुआत में आरके मेहरा को मेहरा समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अध्यक्ष भी चुना गया था। खास बात यह थी कि उन्हें निर्विरोध और सर्वसम्मति से ही अध्यक्ष चुना गया था जो उनके कुशल कार्यशैली का परिचायक है।