भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज से भोपाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दो महीने में ये तीसरी बार है, जब संघ प्रमुख भोपाल आ रहे हैं।
17-18 सितंबर के अपने दो दिन के प्रवास के दौरान मोहन भागवत विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बैठक में वे वीएचपी के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान उनकी मीडिया से दूरी बरकरार रहेगी। बता दें कि कुछ समय पहले ही बीजेपी के सह संगठन मंत्री पद पर संघ प्रचारक हितानंद की नियुक्ति हुई है और इसे बीजेपी संगठन में संघ के बढ़ते प्रभाव के तौर पर देखा जा रहा है। इसी के साथ दो महीने में लगातार तीसरे दौरे को लेकर भी सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं।