भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Varma) ने भाजपा (BJP) के दो वरिष्ठ मंत्रियों में से किसी एक को नेता सत्ता पक्ष यानि भाजपा विधायक दल नेता बनाने की मांग की है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि मंत्री गोपाल भार्गव(Gopal Bhargav) सबसे वरिष्ठ विधायक हैं वहीँ मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) को संसदीय कार्य का लम्बा अनुभव है।
सामान्य तौर पर किसे सत्ता पक्ष का नेता बनाना है और किसे नेता प्रतिपक्ष बनाया जाये ये सम्बंधित राजनीतिक दल विधायक ही तय करते हैं। लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने नेता सत्ता पक्ष बनाये जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को ही पत्र लिख दिया।
ये भी पढ़ें – MP: शिवराज सरकार का एक और बड़ा फैसला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को मिलेगा लाभ
सज्जन सिंह वर्मा ने आज सोमवार 7 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष के नाम एक पत्र लिखा है जिसे एमपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया है। सज्जन सिंह वर्मा ने लिखा गोपाल भार्गव सबसे वरिष्ठ और अनुभवी विधायक हैं, और डॉ नरोत्तम मिश्रा को संसदीय कार्य का बहुत अनुभव है इसलिए दोनों में से किसी एक को नेता सत्ता पक्ष घोषित किया जाये। यानि भाजपा विधायक दल का नेता घोषित किया जाये।
ये भी पढ़ें – प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सीटों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, इन्हें मिलेगा लाभ
सज्जन सिंह वर्मा जी का पत्र :
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जी ने मध्यप्रदेश विधानसभा के सबसे अनुभवी विधायक पंडित गोपाल भार्गव जी को भाजपा विधायक दल का नेता घोषित किए जाने हेतु पत्र लिखा।@sajjanvermaINC pic.twitter.com/XYEL715bZI
— MP Congress (@INCMP) March 7, 2022