शिवराज से बोले सिंधिया, ऐसे लोगों पर हो कठोर कार्रवाई

भोपाल| इंदौर के टाटपट्टी बाखल में कोरोना संक्रमण की स्क्रीनिंग करने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर हमले की घटना की हर कोई निंदा कर रहा है| टीम पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी समेत 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| मामले में कलेक्टर ने सख्त एक्शन लेने की बात कही। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कड़ा रुख अपनाया है| इस बीच वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सीएम से दोषियों पर करवाई और सभी डॉक्टर्स व अन्य सहयोगियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है|

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- “इंदौर में कोरोना की जांच के लिए गए डॉक्टरों के दल पर पथराव की खबर दुखद एवं निंदनीय है। हमारे देश और प्रदेश के सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना, परिवार से दूर रहकर नागरिकों की देखभाल और सेवा में लगे हुए हैं। उनके साथ इस तरह की घटना अक्षम्य है। ”


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News