भोपाल। मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है| पिछले डेढ़ माह की सरकार में कई दर्जन अधिकारियों के तबादले किये जा चुके हैं| रविवार को राज्य सरकार ने फिर भारतीय पुलिस सेवा के डेढ दर्जन करीब अफसरों के तबादला आदेश जारी कर दिए। जिसमें एक महीने पहले पुलिस हाउसिंग बोर्ड के चैयरमेन पद से हटाकर विशेष पुलिस महानिदेश गुप्तवार्ता बनाए गए संजय राणा को महानिदेशक प्रशिक्षक की कमान सौंपी गई है। जबकि एडीजी सीआईडी कैलाश मकवाना को एडीजी इंटेलीजेंस बनाया गया है। वहीं अशोक दोहर को एसआईएसएफ से हटाकर विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर क्राइम बनाया गया है।
नाम वर्तमान पदस्थापना नई पदस्थापना
अशोक दोहरे, महानिदेशक एसआईएसएफ, महानिदशेक सायबर क्राइम
संजय राणा, महानिदेशक गुप्तवार्ता, महानिदेशक प्रशिक्षण
अरुणा मोहन राव, एडीजी निजी सुरक्षा एजेंसी, एडीजी रेल
आरके टंडन, एडीजी रेल, एडीजी सीआईडी
कैलाश मकवाना, एडीजी सीआईडी, एडीजी इंटेलीजेंस
डी निवास राव,एडीजी ईओडब्ल्यू, एडीजी प्रबंधन
अनिल कुमार, एडीजी शिकायत , एडीजी पीएसएआरए एवं सीआईएसएफ
राजाबाबू सिंह , आईजी जबलपुर रेंज, आईजी ग्वालियर रेंज
चंचल शेखर, आईजी कार्मिक पीएचक्यू, आईजी रीवा
उमेश जोगा, आईजी रीवा, आईजी जबलपुर
अंशुमान यादव , आईजी ग्वालियर , आईजी पीएचक्यू
अशोक गोयल, डीआईजी महिला अपराध ग्वालियर, डीआईजी चंबल रेंज
एमएस वर्मा , डीआईजी ग्वालियर, डीआईजी खरगौन
गौरव राजपूत , डीआईजी महिला अपराध इंदौर, डीआईजी रतलाम
आशीष, डीआईजी पीएचक्यू , डीआईजी स्पेशल ब्रॉच पीएचक्यू
अनिल सिंह कुशवाह ,सेनानी 15 वीं वाहिनी इंदौर, सपी पन्ना
विवेक सिंह , एसपी पन्ना, सेनानी 15 वीं वाहिनी इंदौर