भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश की सरकार जल्द नशा मुक्ति अभियान चलाएगी। शिवराज ने शराब की बुराइयां बताते हुए कहा कि इससे न केवल परिवार तबाह होते हैं बल्कि सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। सरकार इसे समूल नष्ट करने के लिए कटिबद्ध है।
यह भी पढ़ें… MP News: योजना से जुड़ने के लिए कल एक App होगा लॉन्च, जनता को होगा फायदा, जाने यहाँ
होशंगाबाद के बाबई नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हर हाल में लोगों को नशे से मुक्त कराना चाहती है और इसके लिए नशा मुक्ति अभियान चलाएगी। इसके लिये बाकायदा एक अभियान चलाकर इसे लांच किया जाएगा। शिवराज ने कहा कि शराबबंदी कोई विकल्प नहीं है क्योंकि जिन राज्यों में शराबबंदी की गई है वहां के हालात भी बेहद खराब है। शिवराज ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने नर्मदा के किनारे नशाबंदी अभियान चलाया था और वहां के आसपास के दायरे में आने वाली शराब की दुकानों को बंद किया था। शिवराज ने कहा कि शराब से न केवल परिवार, सेहत व धन बर्बाद होता है बल्कि समाज पर भी विपरीत असर पड़ता है। नशा एक सामाजिक बुराई है और इसे समाप्त करने का कार्य कठिन है। लेकिन सरकार इसे करेगी।
यह भी पढ़ें.. ECIL Vacancy 2022 : जूनियर टेक्नीशियन पद के लिए 1625 पदों पर बंपर भर्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को संकल्प लेना पड़ेगा कि वह अपने गांव शहर से नशे को मुक्त करें और इसके लिए लोगों से निवेदन भी करना पड़ेगा। शिवराज की घोषणा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने दो ट्वीट किए हैं और लिखा है कि “मुझे खुशी है कि शिवराज जी ने अति शीघ्र सरकार की तरफ से नशा मुक्ति अभियान चलाने की घोषणा की है।” उमा ने लिखा है कि “यह सरकार की नीति है कि स्कूल, कॉलेज, मंदिर एवं जहां नागरिकों एवं महिलाओं को आपत्ति हो, के पास शराब की दुकान ना हो। ऐसी जगहों पर खुले आहातो में शराब पिलाना जैसी इन सब बातें, जहां पर आपत्ति है, उसमें भी सरकार की नीति का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें जिससे महिलाओं और नागरिकों में असंतोष ना हो और देवरी जैसे विरोध प्रदर्शन के लिए प्रदेश की बेटियां और शांति भी नागरिक विवश ना हो।”
1. मुझे खुशी है कि शिवराज जी ने अति शीघ्र सरकार की तरफ से नशा मुक्ति अभियान चलाने की घोषणा कर दी है।
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) April 4, 2022