MP IPS Senior Grade Pay Scale : प्रदेश की शिवराज सरकार इन दिनों अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले कर रही है, इस महीने की अंतिम तारीख तक यानि 31 दिसंबर तक तबादले किये जाने की तारीख फ़िलहाल तय है, उसी हिसाब से रोज तबादला आदेश जारी हो रहे हैं।
तबादला आदेश के क्रम में आज गृह विभाग ने 18 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति के आदेश जारी किये तो वहीं 23 आईपीएस अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान (सीनियर ग्रेड पे स्केल, Senior Grade Pay Scale) देने के आदेश किये है, इन अधिकारियों को ये Senior Grade Pay Scale 13 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद मिला है और ये नए साल यानि 01 जनवरी 2023 से प्रभावशील होगा।