किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध करवाएगी शिवराज सरकार, 20 जिलों में लगेंगे प्लांट

Pooja Khodani
Published on -
Farmers-of-15-nationalized-banks-will-also-be-liable-for-debt

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जिस किसान को आधार बनाकर कांग्रेस (congress) सत्ता में आई थी, अब उसी किसान पर उपचुनाव से पहले प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने फोकस है। सत्ता में आने के बाद से ही सरकार लगातार किसानों के हित में बड़े-बड़े फैसले ले रही है। कभी यूरिया तो कभी ओलावृष्टि से नुकसान के मुआवजे पर सरकार द्वारा अधिकारियों को एक के बाद एक निर्देश दिए जा रहे है। अब सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया (Dr. Arvind Singh Bhadoria) ने कहा है कि किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जाएगा , साथ ही 20 जिलों में गोदाम सह ग्रेडिंग प्लांट (Warehouse cum grading plant) का निर्माण भी किया जाएगा।

मंगलवार को सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित हुई मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित के संचालक मंडल की बैठक में उक्त निर्णय लिए गए।बैठक में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) उपस्थित थे। बैठक में मंत्री ने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने में बीज संघ प्रभावी भूमिका निभाए। बीज उत्पादक समितियों द्वारा उत्पादित प्रमाणित बीज को शासन की विभिन्न योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर लिया जाकर किसानों को उपलब्ध कराया जाए। प्रदेश में नकली बीज के विक्रय को सख्ती से रोका जाए। प्राथमिक बीज उत्पादक सहकारी समितियों को बीज संघ की सदस्यता प्रदान की जाए।

इन जिलों में निर्मित होंगे गोदाम सह ग्रेडिंग प्लांट

बैठक में बताया गया कि बीज संघ के माध्यम से 20 जिलों में गोदाम सह ग्रेडिंग प्लांट निर्मित किये जा रहे हैं। वर्तमान स्थिति में 14 जिलों विदिशा, सीहोर, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, उज्जैन, देवास, मंदसौर, सागर, टीकमगढ़, बालाघाट, मंडला तथा सतना में गोदाम सह ग्रेडिंग प्लांट निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष जिलों में निर्माण कार्य प्रगतिरत है। प्रत्येक गोदाम की भण्डारण क्षमता एक हजार मीट्रिक-टन होगी। इन ग्रेडिंग प्लांट की बीज प्रसंस्करण क्षमता 40 टन प्रति घंटा है।

2021-22 के लिए बीज संघ के बजट का अनुमोदन

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में शासकीय संस्थाओं द्वारा उत्पादित कुल प्रमाणित बीज का लगभग 80 प्रतिशत योगदान बीज संघ का रहता है। प्रदेश में बीज प्रतिस्थापन दर में वृद्धि के लिये बीज संघ के योगदान की सराहना की गई। बीज संघ को स्ववित्त पोषित करने के लिये प्रस्तुत की गई कार्य-योजना का अनुमोदन भी किया गया। बीज संघ की आमसभा 29 सितंबर 2020 को आयोजित करने का अनुमोदन किया गया। संचालक मंडल ने वर्ष 2021-22 के लिये बीज संघ के बजट का अनुमोदन भी किया। बीज संघ के प्रबंध संचालक ने बीज संघ की गतिविधियों व योजनाओं से भी अवगत कराया। पूर्व बैठक में लिये गये निर्णयों के पालन-प्रतिवेदन तथा आगामी कार्य-योजना पर भी चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News