अब शिवराज ने दी कलेक्टर की अकल ठिकाने लगाने की धमकी

भोपाल। सीहोर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर कड़े तेवर दिखाए हैं । सार्वजनिक मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए पहले गांव और फिर तहसील और उसके बाद जिला स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है । शिवराज ने कहा है कि वे फरवरी माह में कलेक्टर के खिलाफ धरना देंगे और उनकी अकल ठिकाने लगाई जाएगी। शिवराज ने यह भी कहा कि रेत ठुल रही है और आंख के अंधे हो गए हैं कलेक्टर एसपी जिन्हें यह दिखाई नहीं दे रहा। शिवराज ने रेत के अवैध उत्खनन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा इस उत्खनन के चलते डंपर पर डंपर चल रहे हैं और शिवराज सरकार के समय बनाई गई शानदार सड़कें तबाह हो रही हैं। शिवराज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मंत्री से लेकर निचले स्तर तक सब रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त हैं और इस कारोबार में करोड़ों रुपए का हर माह लेन-देन हो रहा है। उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द यह गोरखधंधा नहीं रोका गया तो फिर सरकार के खिलाफ शिवराज सड़कों पर उतरेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News