भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी में बुधवार रात विंध्याचल भवन से एक सांप को पकड़ा गया। रात करीब डेढ़ बजे के आसपास त्रिंकेट गिलहरियां प्रजाति के इस रेयर सांप को रेस्क्यू किया गया।
विंध्यालय भवन परिसर के अंदर कई दिनों से इस सांप के दिखाई देने का की चर्चा थी। कर्मचारियों में सांप को लेकर दहशत का माहौल था। इसी दौरान बुधवार देर रात जब ये सांप फिर दिखाई दिया तो सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली को बुलाया गया और उनके द्वारा इसे रेस्क्यू किया गया। बारिश के मौसम में उमस के कारण सांप निकलने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। शाहिद अली ने बताया कि इनमें विषैले और बिना विष वाले दोनों तरह के सांप होते हैं। उन्होने कहा कि किसी भी सांप के दिखने पर उसे मारे नहीं और किसी सांप पकड़ने वाले को बुलाकर उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर दें।