सिकंदराबाद-रक्सौल के मध्य वाया-इटारसी होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

train name

RAIL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

यह रहेगा शेड्यूल 
गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 और 19 जुलाई 2023 (बुधवार) को सिकंदराबाद स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 06.35 बजे इटारसी पहुँचकर, 06.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन (शुक्रवार को) 05.55 बजे रक्सौल स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 07, 14, 21 और 28 जुलाई 2023 (शुक्रवार) को रक्सौल स्टेशन से 19.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 18.20 बजे इटारसी पहुँचकर, 18.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन (रविवार को) 10.00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन– इस गाड़ी में 04 शयनयान श्रेणी, 18 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल-24 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में काजीपेट, रामागुंडम, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ़्फ़रपुर, सीतामढ़ी एवं बैरंगिया स्टेशनों पर रुकेगी।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News