प्रदेश सरकार की ‘सार्थक’ पहल, मोबाइल एप से होगी कोरोना की मॉनिटरिंग

भोपाल। सारी दुनिया सिमटकर कोरोना वायरस के चंगुल में फंस गई है जैसे, अब सबका ध्यान सिर्फ और सिर्फ कोरोना पर है। ऐसे में उसे लेकर पल पल की खबर, नई जानकारी और आंकड़ों की सूचना के लिये अब मध्यप्रदेश सरकार ने एक ‘सार्थक’ पहल की है। दरअसल अब सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमित संभावित मरीज़ों पर नज़र रखने के लिये ‘सार्थक‘ मोबाइल एप लॉन्च किया हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला ने सभी जिला कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिये हैं ताकि एप के द्वारा मरीज़ों की मॉनिटरिंग की जा सके।

इसे लेकर स्वास्थ्य आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि कोरोना पॉजिटिव, क्वारेंटाइन लोगों और संभावित मरीजों को इस एप पर रजिस्टर कर हर रोज उनकी मॉनिटरिंग की जाए, साथ ही घरों पर क्वारंटाइन किये गए व्यक्तियों की यूज़र आईडी क्रियेट कर उनका रजिस्ट्रेशन भी किया जाए। इसके बाद सार्थर एप के ज़रिये ही उस व्यक्ति की जियो मैपिंग की जा सकेगी और उसकी गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी। इस एप के माध्यम से कोरोना की हैल्थ रिपोर्टिंग भी संभव होगी। लॉकडाउन से समय इस तरह का ऑनलाइन एप निश्चित ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिये सहायक साबित होगा और इससे बिना किसी के घर जाए या बाहर निकले उसके बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी, साथ ही अन्य सूचनाएं भी साझा की जा सकती हैं।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News