भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के युवाओं को रोजगार (Employment) उपलब्ध कराने के लिए शिवराज सरकार लगातार रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है। प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तर पर रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं एवं एक जिले में राज्य स्तरीय रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस बार राज्य स्तरीय रोजगार मेला (state level job fair) धार जिले के पीथमपुर में लगाया जायेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan ) के मुख्य आतिथ्य में 4 नवंबर को धार जिले के पीथमपुर में “एक जिला-एक उत्पाद” और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम (State Level Employment Day Program) होगा। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की अवधारणा पर इस वर्ष 7 दिवसीय आयोजन का हिस्सा है। एमएसएमई विभाग के सचिव पी नरहरि ने इस प्रदेश स्तरीय आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। श्री नरहरि ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों में स्थापना दिवस की थीम रहे, जिसमें राज्य के आद्योगिक परिदृश्य को प्रदर्शित किया जाए।
ये भी पढ़ें – लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 : सीएम शिवराज ने की 2 बड़ी घोषणाएं, बेटियों को 12500 रुपये की पहली किश्त भी जारी
जिला मुख्यालयों में होने वाले इन कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले में लाभान्वित हितग्राहियों को आमंत्रित कर जन-प्रतिनिधियों से स्वीकृति और वितरण-पत्र दिलवाये जायेंगे। औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन तथा एमएसएमई विभाग यह कार्यक्रम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Gwalior News : डील से पहले पकड़ा गया हथियार तस्कर, तीन अवैध हथियार जब्त
“एक जिला-एक उत्पाद” वाले जिले ग्वालियर, कटनी शिवपुरी, रतलाम, विदिशा, सागर तथा छतरपुर के साथ ही औद्योगिक निवेश विभाग के तहत अन्य सभी जिलों में भी कार्यक्रम होंगे तथा प्रदर्शनी लगायी जायेगी। इस दौरान बायर-सेलर मीट भी होगी तथा सफलता की कहानियों का प्रचार और प्रदर्शन भी किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में संबंधित विभागों एवं बैंकों की भागीदारी होगी तथा जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।