बिजली कटौती से हाहाकार, मंत्री बोले-कोई मुद्दा ही नहीं

Published on -

भोपाल| प्रदेश में भीषण गर्मी और बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है| कहीं जलसंकट से जनता परेशान है तो आती जाती बिजली भी मुसीबत बढ़ा रही है| बिजली कटौती का मुद्दा सरकार के लिए सिरदर्द बन चुका है| क्यूंकि बीजेपी ने सरकार से इस्तीफे की मांग की है| इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को इस मुद्दे पर बैठक बुलाई है, वहीं ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का कहना है कि बिजली कटौती कोई मुद्दा नहीं है|  

बिजली कटौती के विषय पर होने वाली बैठक से पहले मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि प्रदेश में कही भी रेगुलर कटौती नही हो रही। सिर्फ फाल्ट के कारण बिजली जा रही है। बिजली कटौती कोई मुद्दा ही नही है। मुख्य्मंत्री और मैं बहुत गंभीर हूं । इस मामले में सभी अधिकारीयो के टच में हैं। उन्होंने कहा बिजली अगर जा रही है तो यह आन गोइंग प्रोसेस है। पेड़ गिरेगा खंबे टूटेंगे तो असर बिजली पर पड़ेगा। लगातार अधिकारियों से बातचीत की जा रही है । मुख्य्मंत्री के सभी निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे है, लगातार वीडियो कांफ्रेंस से बात की जा रही है। हम इस फाल्ट को भी कम करने की कोशिश कर रहे है, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई पहली बार नही हो रहा है। मैं शिवराज सिंह चौहान सिंह से कहना चाहता हूं कि वो कह रहे है कि जब जब लाइट जाएगी तब तब मामा याद आएगा । जबकि आपके समय मे ट्रांसफार्मर ही नही थे, अब है तो आपको कोई क्यों याद करेगा।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News