भोपाल। राजधानी भोपाल में स्थित बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में बुधवार को एक छात्र पानी की टँकी पर चढ़ गया। छात्र का कहना कि पीएचडी में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत अनेकों बार पिछले 40-50 दिन से लिखित एवं मौखिक रूप से कुलपति एवं कुलसचिव को की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए थे और रेस्क्यू करने की कोशिश की। हालांकि छात्र ने नीचे नहीं उतरने और दबाव डालने पर कूदने की चेतावनी दी।
छात्र का नाम नीरज है, कुलपति, कुलसचिव एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने और हर बार छात्रों को भगाने की बात से परेशान छात्र ने यह कदम उठाया है।