चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गाड़ी और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला RPF आरक्षक की तत्परता से बची जान

Published on -
जबलपुर

RAIL NEWS : रेल सुरक्षा बल आरक्षक की सतर्कता और तत्परता से गाड़ी संख्या 14623 सिवनी-फिरोजपुर कैंट पातालकोट एक्सप्रेस में चलती गाड़ी में चढ़ने के प्रयास में गाड़ी और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला यात्री की जान बचाई जा सकी।

यह थी घटना 
हुआ यह कि 6 जुलाई को आरक्षक रामवीर सिंह के रानी कमलापति स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान गाड़ी क्रमांक 14623 सिवनी-फिरोजपुर कैंट पातालकोट एक्सप्रेस के प्लेटफार्म क्रमांक 03 पर आगमन समय 17.38 बजे, प्रस्थान समय 17.40 बजे के दौरान एक महिला द्वारा दौड़कर जनरल कोच में चढ़ने का प्रयास करने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिस कारण वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गैप में घुस गई। मौके पर आरक्षक रामवीर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए महिला को पकड़कर खींच लिया, महिला को कोई चोट नहीं आई और उसकी जान बच गई। महिला ने अपना नाम मंगलवती साहू पत्नी श्री महादेव साहू उम्र 55 वर्ष निवासी -मकान नंबर 16, वार्ड नंबर 14, न्यूटन चीखली, परासिया, जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश 9098213922 बताया व जनरल टिकट नंबर UFL 80172022 लेकर परासिया से भोपाल की यात्रा कर रही थी। भोपाल स्टेशन समझकर उतरी तभी गाड़ी रवाना होने पर किसी ने बताया कि यह रानी कमलापति स्टेशन है, भोपाल स्टेशन आगे है। इस पर वह चलती ट्रेन में चढ़ने लगी, जिस कारण उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म व ट्रेन की गैप में अंदर चली गई। बाद गार्ड ने देखकर प्रेशर ड्रॉप किया।महिला एवं मौके पर मौजूद यात्रियों ने आरक्षक के इस कार्य की सराहना की और बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News