भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी में उपचुनावों को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर है। अब सोमवार को सांची में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के लिए महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ओर शिवराज सिंह (Shivraj Singh) के बेटे चुनावी सभा करने जा रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस द्वारा चुटकी ली जा रही है, जिसपर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में परिवारवाद (Familyism) नहीं है, किसी भी नेता का बेटा अपने स्वयं की क्षमता से आगे बढ़ता है तो उसमें कोई बुराई नही है। हमारे यहां कोई नेहरू परिवार नही है कि नेहरू जी के बाद इंदिरा जी फिर राजीव जी, सोनिया जी, राहुल जी और अब प्रियंका जी। हमारे यहां परिवारवाद को लेकर राजनीति नहीं की जाती है।
कांग्रेस पर आरोप लगातें हुए सारंग ने कहा कि कांग्रेस को हर मुद्दे पर राजनीति करने की पड़ गई है। पिछले 15 महीने आपने तो किसी भी किसान के आंसू तक पूछने की कोशिश नहीं की। कांग्रेस के समय फसल बीमा की राशि जो लगाई जानी थी वो राशि आइफा अवॉर्ड के लिए कमलनाथ लगाने वाले थे। पैसा जो किसान के हित में खर्च होना था उसे पैसे को सरकार के मंत्री अपना बंगला बनाने में लगा रहे थे।
रविवार को एक बार फिर कोरोना (Corona) अपनी पूरी रफ्तार में नजर आया शहर में अलग-अलग हिस्सों से रविवार को 274 नए मामले सामने आए हैं। बढ़ते संक्रमण से जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर हो रहा है वहीं सत्तापक्ष लोगों से वैक्सीन नहीं आने तक सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहा है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बढ़तेकोरोना संक्रमण को लेकर कहा की मैंने पहले भी कहा है कि कोरोना संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है, इसीलिए सरकार लोगों से लगातार यह अपील कर रही है कि जब तक वैक्सीन नही आता तब तक सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाकर ही अपनी हिफाज़त करे। कोरोना की दवाई और कोरोना का इलाज केवल और केवल संयम और अनुशासन ही है। सरकार अपनी जिम्मेदारी के साथ पूरी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर रही है।