यूनिसेफ को भाया सीनियर आईएएस का यह प्लान

UNICEF-appreciate-This-plan-of-Senior-IAS-of-madhya-pradesh

भोपाल|  अपने नवाचारों के लिए देश भर में पहचाने जाने वाले आईएएस उमाकांत उमराव का हिरण्यगर्भ अभियान प्लान यूनिसेफ को भा गया है। भोपाल स्थित यूनिसेफ के कार्यालय में हुए प्रेजेंटेशन में उमराव ने एक स्वस्थ और विकसित समाज व राष्ट्र के लिए जन्म लेने वाले बच्चे के साथ उसकी माता के शारीरिक एवं मानसिक तंदरूस्ती पर जोर दिया। जींस के अधिकारियों ने इस अभियान को बेहद सराहा और उन्होंने कहा कि इसका डॉक्यूमेंटेशन कराएंगे अन्य जगह पर इसे लागू करने पर गंभीरता से काम किया जाएगा। नर्मदापुरम संभाग के तत्कालीन कमिश्नर उमाकांत उमराव के नेतृत्व संभाग के जिलों में इस अभियान ने सफलता हासिल की है,  जिसके अच्छे परिणाम सामने आये हैं|  संभाग के हरदा, होशंगाबाद एवं बैतूल जिले में मातृ-मृत्य एवं शिशु-मृत्यु की दर में कमी आई है। आईएएस उमराव वर्तमान में मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भोपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News