मामला उर्दू अकादमी का : अध्यक्ष को बदनाम करने बाबू ने कर डाली कूटरचना!

भोपाल। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में सेवाएं शुरू करने वाले मप्र उर्दू अकादमी के एक वर्तमान बाबू की अपेक्षाएं और इच्छाएं इतनी चरम पर पहुुंचीं कि उसने अकादमी अध्यक्ष के खिलाफ ही एक कूटरचना कर डाली। बाबू ने शाम के अंधेरे में दफ्तर में दाखिल होकर न सिर्फ यहां मौजूद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें हटा दीं, बल्कि पिछले दरवाजे से विपक्षी दल के नेताओं को इसकी सूचना देकर अकादमी कार्यालय में हंगामा भी करवा दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो इस बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है और विभागीय सजा के तौर पर उसको निलंबित भी कर दिया गया है।

मामला मप्र उर्दू अकादमी से जुड़ा है। यहां गुरूवार को भाजपा नेताओं ने इस बात पर हंगामा मचाया था कि अकादमी कार्यालय में लगी हुईं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें हटा दी गई हैं। हाल में पदस्थ हुए अध्यक्ष डॉ. अजीज कुरैशी के कांग्रेस से जुड़े होने के नाते भाजपा नेताओं को इस बात पर एतराज हुआ कि उन्होंने दलगत सियासत के तहत प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के फोटो शासकीय कार्यालय से हटा दिए हैं। जिस समय यह मामला घटित हुआ उर्दू अकादमी अध्यक्ष डॉ. अजीज कुरैशी शहर से बाहर थे। इस मामले में अकादमी सचिव डॉ. हिसामुद्दीन फारुखी ने भी अपनी अनभिज्ञता जाहिर दिखाई। लेकिन बाद में अध्यक्ष के आदेश पर शुक्रवार सुबह उन्होंने इस मामले की पड़ताल करवाने के बाद दफ्तर के कर्मचारी राहिल को निलंबित कर दिया है। इसके बाद अध्यक्ष ने राहिल के खिलाफ थाना टीटी नगर में एफआईआर भी दर्ज करवा दी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News