VD Sharma congratulated BJP Rajya Sabha election candidates : राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मध्य प्रदेश से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, किसान नेता बंंसीलाल गुर्जर, डॉ. एल. मुरुगन और उमेश नाथ महाराज को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि 2 फरवरी को राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होना है।
वीडी शर्मा ने दी शुभकामनाएं
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने कहा कि ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के सामाजिक संत और तीन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को राज्यसभा के लिए चयनित करने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ। मध्य प्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी श्री उमेश नाथ महाराज, डॉ. एल. मुरुगन, श्रीमती माया नारोलिया और और श्री बंंसीलाल गुर्जर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’
27 फरवरी को होंगे चुनाव
बता दें कि 2 अप्रैल 2024 से मध्य प्रदेश की पांच राज्य सभा सीटें रिक्त हो रही हैं। 27 फरवरी को इन सीटों के लिए चुनाव होने हैं और और उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। वीडी शर्मा ने कहा कि वो सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और उन्हें विश्वास है कि राज्यसभा में ये चारों उम्मीदवार मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि के तौर पर उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के सामाजिक संत और तीन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को राज्यसभा के लिए चयनित करने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ।
मध्य प्रदेश से राज्यसभा… pic.twitter.com/X49tUVTbtg
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) February 14, 2024