BHOPAL NEWS :भोपाल शहर के कलियासोत डेम में दस से अधिक मगरमच्छ हैं। यहाँ भारी संख्या में पर्यटक आते हैं और चौकीदार के मना किये जाने के बावजूद भी ये पर्यटक लापरवाही से पानी में पैर डालकर बैठते हैं। कई बार यहाँ आने वाले पर्यटकों को पानी में पैर डालकर बैठने या फिर डेम के किनारे उस जगह जहां मगरमच्छ है, जाने से रोका जाता है लेकिन पर्यटक नहीं मानते है, हाल ही ऐसे कई वीडियो और फोटो सामने आए है जिसमें इस जगह पर युवक-युवतियाँ पानी में पैर डालकर बैठे है। जबकि इस स्थान पर मगरमच्छ लगातार घूमते रहते है।
आयोग का नोटिस
मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर, भोपाल से जनसुरक्षा हेतु की गई कार्रवाई और सुरक्षा के उपायों के सख्ती से पालन की व्यवस्था के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।