भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Police Commissioner System) लागू होने के बाद से इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। ना सिर्फ अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है बल्कि पुलिस के व्यवहार में भी परिवर्तन आ रहा है। पुलिस के इसी व्यवहार की तारीफ करते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा(Home Minister Dr Narottam Mishra) ने एक टीआई स्तर के अधिकारी को शाबासी दी।
मध्य प्रदेश के दो शहरों इंदौर और भोपाल में इस समय पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरू की गई है। इंदौर में हरिनारायणचारी मिश्रा पुलिस कमिश्नर (Indore Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) हैं। आईजी रहते हुए उन्होंने जिस कसावट और शालीन व्यवहार से पुलिस महकमें में आमूलचूल परिवर्तन किये उसे अब वे पुलिस कमिश्नर रहते हुए लागू कर रहे हैं और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें – VIDEO: लता जी को लेकर सीएम शिवराज की 4 बड़ी घोषणा- इंदौर में बनेगी संगीत अकादमी
जानकारी के अनुसार गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ एवं हमीदिया अस्पताल के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेंद्र दवे पिछले दिनों जब भी इंदौर गए थे तब कुछ लोगों ने उनकी कार रुकवाकर उनका मोबाइल लूट लिया था। घटना की सूचना डा.दवे ने हीरा नगर थाने के टीआई सतीश पटेल को दी।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चांदी में बड़ी गिरावट, जाने सोना कितना महंगा हुआ
डॉ दवे की परेशानी समझते हुए टीआई सतीश पटेल ने उनसे बेहद अच्छा व्यवहार करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द कड़ी कार्रवाई होगी। डॉ लोकेंद्र दवे ने घटना की जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को दी और पुलिस ने अच्छे व्यवहार की भी तारीफ की।
ये भी पढ़ें – MP Corona: फरवरी में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, आज 3945 पॉजिटिव, भोपाल अब भी हॉटस्पॉट
डॉ दवे से अपने मंत्रालय के अधीन आने वाले विभाग की तारीफ सुनकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने टीआई सतीश पटेल को फोन लगाया और उनके द्वारा किए गए अच्छे व्यवहार के लिए प्रोत्साहित किया और शाबाशी दी। वहीं गृह मंत्री ने भोपाल में एक रात में 258 वारंट की तामीली होने पर भोपाल पुलिस को भी बधाई दी है।
पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भोपाल पुलिस ने रविवार रात कॉम्बिंग गश्त कर 258 वारंट तामील कराके ऐतिहासिक काम किया है। भोपाल पुलिस को इस अद्भुत कार्य के लिए बधाई।@JansamparkMP @mohdept @CP_Bhopal pic.twitter.com/QsEtnaYVUK
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) February 7, 2022