भोपाल| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश के बच्चों का ‘मामा’ बताया। शनिवार को छतरपुर में हुई एक विशाल सभा में मोदी ने कहा कि शिवराज के दिल में दो-दो मांओ का प्यार है, इसीलिए प्रदेश के बच्चे उन्हें प्यार से मामा कहते हैं। बच्चों के लिए शिवराज की चलाई गई योजनाओं के चलते बच्चे शिवराज को बेहद प्यार करते हैं और शिवराज की इसी लोकप्रियता से घबरा कर कांग्रेसी अब उन्हें शकुनी और कंस मामा कहने लगे हैं।
राजनीतिक विश्लेषक मोदी के इस बयान को और शिवराज के प्रति मामा के संबोधन को डैमेज कंट्रोल के रूप में देख रहे हैं। दरअसल एट्रोसिटी एक्ट के व्यापक विरोध के चलते ग्वालियर चंबल संभाग में शिवराज के लिए शकुनी और कंस मामा शब्दों का प्रयोग हो रहा था जिसके चलते पिछले 13 साल से मध्यप्रदेश में मामा के रूप में ख्याति पा चुके शिवराज की छवि को नुकसान पहुंच रहा था। मोदी ने इस ख्याति को बदनाम करने की साजिश का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ते हुए एक बार फिर शिवराज को हर दिल अजीज ‘मामा’ बताने की कोशिश की है।