सिंधी समाज की महिलाओं ने प्री-तीज पार्टी में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, पढ़े पूरी खबर

भोपाल,रवि नाथानी। अच्छे वर और पति की लंबी उम्र हो इसके लिए सिंधी समाज (sindhi society) की महिलाओं ने सावन के महीने में रक्षा बंधन के बाद तीज का पर्व मनाती है। इस पर्व के दौरान तीज व्रत के एक दिन पहले सुहागिन महिलाएं मेहंदी लगाती हैं और दूसरे दिन निराहार, निर्जला व्रत रख कर पती की लम्बी आयु की कामना करती है। कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की कामना हेतु व्रत रखती हैं। और रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती है।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 13 अगस्त की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”