भोपाल। कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित लहारपुर में सोमवार शाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही युवती ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां ने उसका शव फंदे पर देखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को युवती के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए एम्स पहुंचा दिया है। पुलिस के अनुसार श्रुति रंगारे पिता दिलीप रंगारे (25) एलआईजी 369 लहारपुर कटारा हिल्स में रहती थी। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। उसके पिता रायपुर में नौकरी करते हैं, जबकि भाई दिल्ली में जॉब करता है। यहां पर श्रुति अपनी मां के साथ रह रही थी। उसकी मां ने पुलिस बताया कि दोपहर दो बजे वह परिचित के घर चली गई थी। वहां से शाम को घर लौटी तो श्रुति अपने कमरे में थी और कमरा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से देखा था। इस दौरान श्रुति ने दुपट्टे के सहारे पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। मां के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि श्रुति प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ ही हाउसिंग बोर्ड में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी रही है। हालांकि उसने कुछ दिन पहले ही नौकरी छोड़ दी थी। पुलिस मृतका की मोबाइल कॉल डिटेल को खंगालेगी। उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है।
![young-girl-Suicide-who-was-preparing-for-competitive-examinations](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/042720191319_0_fansichatra.jpg)